Spread the love

घाटशिला ( दीपक नाग ) घाटशिला अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों मे असंतोष व्याप्त है। पीछले कुछ दिनो से घाटशिला अनुमंडल मे झारखंड सरकार का बिजली व्यवस्था बद-से-बत्तर हो गया है । जिसके खिलाफ घाटशिला के कांग्रेसी युवा नेता तापस चटर्जी ने आन्दोलन का बिगुल फूंका । बिजली की व्यवस्था को यथा शीघ्र चुस्त- दुरुस्त करने के लिए कांग्रेसीयों ने तापस चटर्जी के नेतृत्व मे घाटशिला बिजली विभाग के SDO को एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें बिजली संचार व्यवस्था को यथा शीघ्र चुस्त-दुरूस्त करने की अपील किया । विभागीय सूत्रों के अनुसार बिजली के पर्याप्त आपूर्ति DVC से नही होने के कारण सेवा मे असंतुलन बना है । जानकारों का माने तो झारखंड सरकार से बचाया बड़ा राशी DVC को मिलना है । जिस कारण झारखंड विद्युत निगम को पर्याप्त मात्रा मे DVC विद्युत उपलब्ध नहीं करवा रहा है । आलम यह है कि लगातार 4 घंटे घाटशिला मे बिजली का दर्शन होना कठिन हो गया है । रात होते ही बिजली व्यवस्था पुरी तरह से दम तोड़ देती है। कल शुक्रवार रात मे को एक घंटे के अंदर अनेक बार बिजली आंख मिचौली करता रहा । कुछ लोगों ने विभागीय लोगों से कारण जानने के लिए फोन से बात करना चाहा तो बंदों के मोबाइल का स्विच ऑफ मिला। बहल हाल, जिन जन प्रतिनिधियों को लोगों ने सांसद और विधान सभा भेजा है उन्हें खुद सज्ञान मे मामले को लेना होगा । अन्यथा आम लोगों के नजरों मे यह लोग खास से आम बनने मे देर शायद नहीं लगेगी।

Advertisements

You missed