गुड न्यूज़ :
जिले में 36 सालों बाद और काशी साहू महाविद्यालय में पहली
बार छात्रों के लिए जल्द ही शुरू होगा एनसीसी क्लास…
सरायकेला Sanjay । एकता और अनुशासन के आदर्श वाक्य के साथ संचालित होने वाली नेशनल कैडेट कोर की ट्रेनिंग अब सरायकेला में भी मिल सकेगी। सरायकेला-खरसावां जिले में 36 सालों बाद एक बार फिर से छात्र छात्राओं को एनसीसी ट्रेनिंग का अवसर मिल सकेगा। जबकि काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में शुरू होने जा रही एनसीसी ट्रेनिंग काशी साहू महाविद्यालय में पहली बार शुरू होने जा रही है। जिसके शुभारंभ की कवायद की जा रही है। काशी साहू कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त के प्रयास से कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए पहली बार कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए कॉलेज के प्राचार्य ने जमशेदपुर स्थित एनसीसी कार्यालय से संपर्क कर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए एनसीसी क्लासेस शुरू करने का अनुरोध किया है। जिस पर आगामी 6 महीने के भीतर कॉलेज में एनसीसी की क्लासेस शुरू किए जाने का आश्वासन उन्हें मिला है। तकरीबन 9000 छात्र संख्या की क्षमता वाले उक्त कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग प्रारंभ होने से छात्र छात्राओं को एकता और अनुशासन के साथ साथ जॉब ओरिएंटेड विशेष लाभ मिल सकेगा। जिसे लेकर कॉलेज के छात्रों में भी काशी खुशी देखी जा रही है।
बताते चलें कि इससे पूर्व सरायकेला के ही नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय में एनसीसी की ट्रेनिंग कराई जाती थी। जो वर्ष 1986 के बाद से बंद है।
एनसीसी ट्रेनिंग से मिल सकेगा छात्रों को लाभ :-
एकता और अनुशासन के आदर्श वाक्य के साथ संचालित होने वाली नेशनल कैडेट कोर की ट्रेनिंग छात्रों में अनुशासन, देश भक्ति, चरित्र निर्माण, कामरेडशिप, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना, आत्मविश्वास, नेतृत्व की योग्यता और आत्मनिर्भरता एवं स्वयं सेवा जैसे गुणों का विकास कर सकेगी। जिससे वर्तमान के समय में छात्रों में तेजी से हो रहे भटकाव को नियंत्रित करने में सफलता मिल सकेगी। इसके साथ ही एनसीसी के सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी में प्राथमिकता के अलावा सेना, नौसेना और वायुसेना की भर्ती में छूट तथा सरकारी सेवाओं में एनसीसी के सर्टिफिकेट के तरजीह जैसे अवसर के लाभ एनसीसी के छात्र छात्राओं को मिल सकेंगे।