Spread the love

1000 करोड़ के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में फंसे गोविंदा…

रांची डेस्क (खोजी खबर)

गोविंदा बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने एक वक्त पर इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में दी है। वह अपने वक्त के सुपरहिट स्टार हुआ करते थे। लेकिन इन सबसे परे अभिनेता गोविंदा विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल करोड़ों रुपए के क्रिप्टो पोंजी घोटाले में अब उड़ीसा आर्थिक अपराध शाखा गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। इसी के साथ अभिनेता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।

जानकारी के मुताबिक गोविंदा ने पोंजी स्कैम करने वाली कंपनी का कुछ प्रमोशनल वीडियो में प्रचार किया था। इस स्कैम का मुख्य आरोपी फिलहाल ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में है। बताया गया है कि सोलर टेक्नो एलायंस ने अब तक कई देशों में क्रिप्टो निवेश के बहाने एक ऑनलाइन पोंजी स्कीम संचालित करती थी। इस घोटाले में अब तक 2 लाख से अधिक लोग झांसे में आ गए थे। वहीं 2 लाख लोगों से 1000 करोड रुपए की ठगी की गई है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक टीम गोविंद से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचेगी।

Advertisements

You missed