मासु गांव में शिव मंडप पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धा और आस्था से गूंजा पूरा क्षेत्र
अनगड़ा । प्रखंड के मासु गांव में 15 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय शिव मंडप पूजा बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर प्रातः 7:00 बजे मंदिर प्रांगण से सैकड़ों महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकली, जो स्वर्णरेखा नदी तट स्थित बेलिया दाह धाम से पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तों द्वारा लगाए गए “भोलेनाथ की जय” और “माता पार्वती की जय” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा और पूरा गांव भक्ति रस में सराबोर हो गया। पूरे कार्यक्रम की अगुवाई शिव भक्तों, ग्राम पहन, पाटभोगता, फूल सुसारी, तथा महतो समुदाय के लोगों ने संयुक्त रूप से की। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में पूजा कमिटी और ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य सहयोगकर्ता व आयोजन समिति के प्रमुख नाम इस प्रकार हैं संरक्षक गोपाल महतो, कारीनाथ महतो अध्यक्ष: मूलू महतो ग्राम प्रधान देवराज पहन पंचायत समिति सदस्य: मुद्रा मुंडा अन्य सक्रिय सहयोगी: जगरनाथ महतो, विशेश्वर मुंडा, अमरनाथ महतो, तेजनाथ महतो, लालसाई मुंडा, बेजनाथ महतो, रामनाथ महतो, शिव नारायण महतो, हीरा लाल महतो, चरकू पहन, अभिषेक पहन, बाबूलाल महतो, शालीक करमाली, अगमलाल महतो, सुरेश पहन, अनिता देवी, रासो पहन, अर्पण सोलंकी, कौशल्या देवी, तीजन देवी, शीला देवी, रानी देवी, उषा देवी, सरिता देवी सहित सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया।यह आयोजन ग्रामवासियों की एकता, सांस्कृतिक परंपरा और धार्मिक आस्था का प्रतीक बन गया। आयोजन के सफल संचालन से यह सिद्ध हुआ कि सामूहिक प्रयासों से किसी भी कार्यक्रम को भव्यता और सार्थकता दी जा सकती है। शिव मंडप पूजा ने ग्रामवासी समुदाय को और भी अधिक एकजुट किया और ग्राम संस्कृति को मजबूती प्रदान की।
