Spread the love

श्री श्री 108 हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ

हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता, गूंजे जयकारे टाटीसिलवे में धर्म, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम

संवाददाता : अर्जुन कुमार

राँची/ अनगड़ा । श्री श्री 108 हनुमान मंदिर निर्माण समिति, चतरा भंडार टोली, टाटीसिलवे के तत्वावधान में दिनांक 12 अप्रैल को एक भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा का आयोजन पूरे विधि-विधान एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं, वहीं बच्चों, वृद्धों एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

यात्रा का शुभारंभ चतरा मुख्य द्वार से हुआ, जहाँ फीता काटकर इसे विधिवत रवाना किया गया। इस अवसर पर टाटीसिलवे के माननीय मुखिया श्री कृष्णा पाहान, अनगड़ा प्रखंड उपप्रमुख  जयपाल हजाम, चतरा ग्राम प्रधान  क्रिस्टो कुजुर, पूर्व मुखिया सोहन मुंडा एवं  राजू महतो सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर टाटीसिलवे चौक होते हुए स्वर्णरेखा नदी तट तक पहुँची, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा-अर्चना एवं पवित्र जल भराई की विधियाँ सम्पन्न की गईं। तत्पश्चात, जलाधिवास, मंडप प्रवेश एवं नगर भ्रमण के साथ यात्रा ने धार्मिक उल्लास का वातावरण बना दिया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंदिर निर्माण समिति की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। समिति के अध्यक्ष श्री जयपाल हजाम, संरक्षक श्री राजू महतो, उपाध्यक्ष श्रीमती लालो देवी, कोषाध्यक्ष श्रीमती पानो देवी, सचिव श्री श्रवण महतो, तथा सदस्यगण श्री रोहन महतो, श्री शिवचरण महतो एवं श्रीमती भूटकी देवी का योगदान उल्लेखनीय रहा।

यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम न होकर, सामाजिक समरसता एवं आध्यात्मिक चेतना का प्रेरणास्त्रोत भी बना।