सीनी साईं मंदिर में हुआ भव्य साईं महोत्सव का आयोजन, सपरिवार शामिल हुए एसपी…
सरायकेला : संजय कुमार
सरायकेला सीनी स्थित प्राचीन साईं मंदिर में भव्य साईं महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बृहस्पतिवार की तड़के प्रातः 4:00 बजे साईं बाबा के श्रृंगार और महिला श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन के साथ किया गया। जिसके बाद प्रातः बेला से ही मंदिर में साईं बाबा का पूजन और आरती की गई। दोपहर के समय साईं बाबा के भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से साईं मानव सेवा ट्रस्ट के संरक्षक पत्रकार प्रीतम सिंह भाटिया और चांडिल के सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो सहित 500 से अधिक साईं भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद अपराह्न 3:00 बजे से ढोल नगाड़ों, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के बीच साईं बाबा की आकर्षक पालकी शोभायात्रा निकाली गई। जो सीनी क्षेत्र भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर में आकर संपन्न हुई। साईं बाबा के संध्या आरती और कीर्तन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार सपरिवार शामिल हुए।
जिनका मंदिर कमेटी मेंबरों के द्वारा आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर सीनी ओपी प्रभारी बिरजा कुजूर सहित आयोजक मंदिर कमेटी के एम पप्पैया, रवि राव, प्रिया कुमारी, सीता हेंब्रम, एम गोविंदा, एन सीमाचलम, पिंकी महतो, एम कृष्णा, उषा रानी सरदार, अमिताभ सोनाई, एबी बलराम स्वामी, श्रवण सोनकर, रवि जायसवाल, प्रभाकर पंडा, शंभू महतो, एम कांचना, अरुणा कुमारी, अभिषेक जायसवाल एवं रिंकी कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
