आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा कराया गया सामूहिक योग, आसन एवं प्राणायाम…
सरायकेला\ संजय मिश्रा । आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सरायकेला-खरसावां की ओर से जोनल रेलवे ट्रेनिंग संस्थान सीनी में 400 टीटी गॉर्ड, रेल ड्राइवर, आरपीएफ संस्थान के समस्त निदेशक एवं कर्मचारीगण के बीच योग, आसन एवं प्राणायाम तीनों का प्रशिक्षण दिया गया। योग, आसन एवं प्रणायाम तीनों का अंतर समझाते हुए लोगों को प्रशिक्षण भी दिया एवं आचार्य गुणीन्द्र नन्द अवधूत ने कहा कि अष्टांग योग के माध्यम से ही पूरे विश्व में शांति संभव है। योग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे पूरे दुनियां को एक सूत्र में बाँधा जा सकता है।
जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य एक हो जाए तब वहां सभी तरह का भेदभाव खत्म हो जाता है। जब समाज एक ही सकारात्मक सोच एवं चिंता धारा में बहने का प्रयास करेगा तभी विश्व शांति संभव हो पाएगा योग के माध्यम से मनुष्य अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। मानव को मानवता का अहसास योग के माध्यम से ही कराया जा सकता है, योग के बल पर ही भारत दुनिया का विश्व गुरु बन सकता हैे एक सूत्र में बांधा जा सकता है। इस कार्यक्रम में बालचन्द साहू, प्राचार्य अवतार सिंह, आकाश मुखी उप प्राचार्य एवं अनुदेशक सूर्यदेव सिंह इत्यादि मौजूद रहे।