हजारीबाग : आज का दिन अयोध्या मंदिर का उद्घाटन हुआ, श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद वितरण।
रिपोर्ट : बालेश्वर महातो
आज का ही दिन राम अयोध्या मन्दिर का उद्घाटन हुआ था । श्रद्धालुओं ने चौक चौराहे मे परसाद वितरण किया और पूजा अर्चना किया ।
आज हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड के मुख्यालय के समीप हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । साथ ही प्रसाद का वितरण कर लोगो को जागरण सुनने के लिए आव्हान किया। इस मौके पर पुरा परिसर राम मय वातावरण से अभिभूत हुआ। पुरे कार्य क्रम का देखरेख राजेंद्र प्रजापति, विकाश, मोहन साव, कुलेश्वर यादव, संजय राम, मनोज साव के नेतृत्व में संपादित हुआ ।
Related posts:
मानगो में लोगों ने नाबालिग किशोरी के साथ युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा लड़के को पुलिस ने भेजा ज...
रबड़ कम्पनी के गर्म पानी से खेत का फसल नष्ट, किसानों ने कम्पनी गेट पर किया एक दिवसीय धरना प्रर्दशन. ज...
Saraikela News : MBK Setu Didi and Active Woman Didi have not been paid honorarium for the last seve...