Spread the love

22 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों ने  75 में वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  मोटरसाइकिल रैली निकाली…..

 

हजारीबाग : आजादी के अमृत महोत्सव के 75वा वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में 22 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।

यह रैली आजादी के 75 में वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  निकाली गई। सीआरपीएफ के 100 बाइकर अपने मोटरसाइकिल में तिरंगा लेकर ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से पालन करते हुए हजारीबाग शहर का भ्रमण किया।

जवान भारत माता की जय, सीआरपीएफ जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। रैली सीआरपीएफ 22 के कैंप से शुभारंभ होकर हजारीबाग झील, तथा कोर्रा, मटवारी होते हुए हजारीबाग के टॉप हिल कनहरी पहाड़ से होते हुए पुनः सीआरपीएफ कैंप परिसर में समाप्त हुआ।

सीआरपीएफ जवान मनमोहन महतो ने कहा की सीआरपीएफ देश के सुरक्षा में तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान का सीआरपीएफ सम्मान करता है।

 

Advertisements

You missed