अपने पर हुए हमले को मौत देकर लिया बदला, थाना प्रभारी ने
कहा शीघ्र कर लिए जाएंगे गिरफ्तार…
आदित्यपुर (ए के मिश्र) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आई रोड के समीप नेपाली होटल के पास चाय पी रहे सबीर को मार कर अपने ऊपर हुए हमले का बदला लिया। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले सरायकेला कोर्ट से लौटते समय चाडरी पहाड़ी के समीप शबीर ने कलीम पर गोली चला चलाई थी। जिसमें लहूलुहान होकर कलीम गिर गया था । लोगों द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया और वह बाल-बाल बच गया था। उसी का बदला लेने के लिए कलीम ने आज सुबह लगभग 6:30 बजे एच रोड नेपाली होटल चाय दुकान पर चाय पी रहे शबीर को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार कर कलीम ने अपना बदला लिया।
बताया जा रहा है कि नेपाली चाय दुकान पर चाय पी रहे शबीर ने जब कलीम को आते देखा तो, नेपाली चाय की दुकान के घर मे घुस गया, और कलीम ने नेपाली के घर में घुसकर शबीर को गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा सबीर को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
बताया जा रहा है कि परिवारक आपसी दुश्मनी पूर्व से ही चली आ रही है । जिसका यह परिणाम है। थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि आपसी परिवारिक दुश्मनी का परिणाम है । शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
