Spread the love

रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में हिंदी दिवस सह दिनकर जयंती का आयोजन…

जमशेदपुर:दीप पोल 

रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में आज हिंदी दिवस सह दिनकर जयंती मनाई गई। इसके तहत बी एड के विद्यार्थियों के बीच लेखन कौशल और वाचन कौशल की प्रतियोगिता की गई। साथ ही एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चांद ने रामधारी सिंह दिनकर जी के जीवनी के बारे में विद्यार्थियों को बताया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश यादव और असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने बच्चों के बीच द्रुत वाचन और उनकी रचनात्मकता और लेखन प्रतिभा को निखारने हेतु लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से हिंदी भाषा और साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को पूछा गया। प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने बताया कि दिनकर जी जैसे राष्ट्रकवि आज भी समाज के लिए आवश्यक हैं जिन्होंने हमेशा अपनी लेखनी से शौर्य और वीरता जैसे भाव को प्रबल किया और मनुष्य में आशावादी दृष्टिकोण का विकास किया। सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा का सही ज्ञान होना चाहिए और उसके शुद्ध प्रयोग पर बल देना चाहिए।

Advertisements

You missed