Advertisements

जीटी रोड पर तेज रफ्तार की कहर, घंटो फंसा रहा ट्रक के पीछे 407 खलासी ने दम तोड़ा
हजारीबाग (चौपारण) ब्यूरो – चौपारण जीटी रोड पर तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला । जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में देर रात को तेज रफ्तार से आ रही दो ट्रक के आपसी भिंड़त हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे चल रहे ट्रक का अधिकांश हिस्सा आगे के ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। वही बीआर ओ 26 बी 9536 407 ट्रक के पीछे फंसा रहा जिस कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जिसमें 407 के चालक और उप चालक वाहन में फंस घंटों फंसा रहा। दुर्घटना के घंटों बाद क्रेन से ट्रक को निकाला गया। दुर्घटना में उप चालक ने दम तोड़ दिया। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान बेलागंज गया निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। चालक की पहचान मोहम्मद रानजीद, गया, बिहार के रूप में की गई।
Related posts:
बिनोद दास के आश्रितों को मिले आर्थिक और सामाजिक सहयोग: प्रीतम भाटिया, एसोसिएशन ने राज्यपाल,आयुक्त और...
RAJNAGAR NEWS : लक्ष्मीपोसी गांव डायरिया की चपेट में।10 व्यक्ति डायरिया से पीड़ित, सभी का सदर अस्पताल...
जल संकट को लेकर स्थानीय प्रभात नगर विकास समिति के बैनर तले वोट बहिष्कार रैली निकाल कर किया नगर निगम ...
