आपसी भाईचारा का पर्व है होली : राजेश कच्छप
जोरार में होली मिलन समारोह में विधायक ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की दी बधाई
राँची/नामकुम । जोरार स्थित लीची बगान में समाजसेवी रमेश पांडे सह कांग्रेस के वरीय नेता के नेतृत्व में भव्य होली मिलन समारोह सह फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर खिजरी विधायक सह कांग्रेस के उप नेता राजेश कच्छप मौजूद हुए व संगीत कार्यक्रम में शामिल होकर झाल बजाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं रमेश पांडे ने भोजपुरी फगुआ गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर श्री कच्छप ने कहा होली आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश देता है। इस त्यौहार में सभी लोग एक दूसरे के साथ रंग व अबीर लगाकर त्योहार मनातें हैं। विधायक ने सबों को गुलाल लगाकर होली का बधाई दिया । मौके पर सत्यनारायण सिंह, सुदेश तिर्की,जय कुमार मिश्रा, रामबाबू यादव, सोनल कच्छप, आत्मानंद पांडे, प्रेम सिंह, सहदेव यादव, सिकंदर ठाकुर, राजेंद्र कच्छप, अशोक मुंडा, निलेश मिश्रा, सरोजिनी कच्छप, रामकुमार यादव, रमाशंकर तिवारी, बिनय, पंचू तिर्की, यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।