Spread the love

ज्ञान भूमि ने मनाया मिलन समारोह

राँची/नामकुम।  ज्ञान भूमि के अध्यक्ष गणेश कुमार प्रजापति व भाजपा के सांसद प्रतिनिधि बिरसा पाहन की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह केतारी  बागान रोड नंबर 9 मां आशीर्वाद भवन में आयोजन किया गया। सामरोह मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल बीके सिंह, कर्नल प्रभात कुमार, 23 इन्फेंट्री डिओयू के कर्नल नितेश कुमार उपस्थित हुए। समारोह धूमधाम  से मनाई गई। इसमें ज्ञान भूमि के सारे अधिकारी पदाधिकारी एवं सदस्य सापरिवार उपस्थित हुए संस्थापक अखिलेश चंद, सचिव रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर गुप्ता, सदस्य अनिल शर्मा, शत्रुघ्न सिंह, आरपी सिंह,  रामानंद गुप्ता, मनोज प्रमाणिक, ललन गोप, बृजेश कुमार सिंह, विश्वजीत महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।