रोड सेफ्टी के लिए जागरुक कर रहे ऑर्गनाइजेशन के एचआर ने घायल मजदूर युवक को फर्स्ट एड सेवा देकर पहुंचाया अस्पताल…
सरायकेला- संजय मिश्रा ।
जिला परिवहन विभाग के सहयोग से नेशनल सेफ्टी एंड स्किल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन द्वारा चलाए जा रहे 3 महीने के रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत ऑर्गनाइजेशन के वॉलिंटियर्स प्रतिदिन मुख्य सड़क मार्ग के किनारे खड़े होकर लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरुक कर रहे हैं। जिसके तहत वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने और हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे सरायकेला बिरसा चौक मोड़ के समीप एक ट्रैक्टर ने सामने से आती हुई ट्रक को देखकर एकाएक ब्रेक मारी। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक 24 वर्षीय मजदूर युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना में घायल मजदूर युवक को चोटें आईं।
मौके पर ऑर्गनाइजेशन के एचआर सुमंत कुमार जेना ने उक्त घायल मजदूर युवक को समीप में तैनात ऑर्गनाइजेशन के वॉलिंटियर्स टीम के सहयोग से त्वरित फर्स्ट एड की सेवा दी गई। और अपने स्तर पर एक ऑटो की व्यवस्था कर तुरंत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाएं। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल मजदूर युवक के इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार बताया गया।
मौके पर अवेयरनेस इंचार्ज एचआर सुमंत कुमार जेना द्वारा लोंगो से सुरक्षित यात्रा करने और यात्रा के दौरान जोखिम से दूर रहने की अपील की गई। मौके पर आर्गेनाइजेशन के शांतनु सात्रा एवं अनिर्बन मल्लिक सहित अन्य वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।
