Spread the love

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक…

सरायकेला ( संजय मिश्रा )। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रथम चक्र के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंडवार टीम का गठन कर कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों का पूर्ण शारीरिक जाँच किया जा रहा है, इस क्रम में कुष्ठ के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर चिकित्सक के द्वारा पुनः उनका शारीरिक जाँच करते हुए एमडीटी की दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लोगों को कुष्ठ के लक्षण एवं इलाज के बारे जानकारी दी जा रही है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु लीडरशिप लेकर कार्य करते हुए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए कार्य योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने तथा विभिन्न माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, DRCHO सरायकेला-खरसावां, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed