Spread the love

रजरप्पा मंदिर में हुआ सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में मुंडन मुहूर्त होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी दौरान सैकड़ों बच्चों का चूल मुंडन कराया गया। मुंडन मुहूर्त के कारण कोने कोने से पहुंचे लोगों ने बकरों एवं नारियल की बलि देकर मुंडनशाला में अपने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाए गए। जहां बच्चों की किलकारियों से मुंडनशाला गुलजार रहा हैं।

इसी दौरान बकरों की बलि भी दी गई। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने दामोदर-भैरवी के संगम स्थल में स्नान कर मां भगवती की पूजा व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं अपने अपने हाथों में प्रसाद की थाली लेकर कड़ी धूप में भी घंटों लाइन में खड़े होकर माता के दर्शन पाने को बेचैन रहे। मुंडन मुहूर्त के कारण भीड़ को देखते हुए रजरप्पा पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे। इसके अलावा मंदिर न्यास समिति के लोग भी भीड़ को नियंत्रित करते हुए देखे गए।

You missed