Spread the love

सुखराम हेम्ब्रम स्वच्छ और स्वास्थ्य विधान सभा बनाने का लिए संकल्प, ईचागढ़ के दर्जनों विद्यालयों में बांटा पौधा…

ईचागढ़: (रंजीत सहदेव) झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम सम्पूर्ण विधान सभा के पर्यावरण को स्वच्छ और हरियाली बनारहे ं। जिससे लेकर विधान सभा के विद्यालयों को स्वच्छ और हरा भरा रहे कार्यक्रम के तहत् ईचागढ़ प्रखंड अन्तर्गत गौरांगकोचा के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एव्र प्रधानाध्यापकों के बीच सुखराम हेम्ब्रम ने फलदार पौधों का वितरण किया गया

इस दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि क्षेत्र में अचानक बदलाव आने से बच्चे और बुढ़े के स्वास्थ में गिरावट हो रही है । जिस तरह शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता है तो जिन्दगी जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है । ऐसे में पेड़ लगाना होगा । जीवन का एक मात्र सत्य है ।

मौके पर ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुदड़ी , प्राथमिक विद्यालय खुन्डी गुदड़ी ,प्राथमिक विद्यालय मातकामडी ,प्राथमिक विद्यालय छोटा आमड़ा ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा आमड़ा प्राथमिक विद्यालय मुंडा टोला , मध्य विद्यालय हुटूप ,मध्य विद्यालय काटघोड़ा, उच्च विद्यालय गौरांगकोचा के शिक्षकों के बीच पौधा वितरण किया गया। शिक्षक एवं बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed