Spread the love

थमने का नाम नहीं ले रहा हाथियों का उत्पात, एक बृद्ध महिला को पटककर किया घायल…

ईचागढ़: विद्युत महतो

Advertisements
Advertisements

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों द्वारा घरों, अनाजों व जान माल की क्षति पहुंचाया जा रहा है। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबकने के लिए मजबुर है। हाथी प्रभावित गांवों में सुबह 6 बजे से पहले घर से निकलना खतरे से खाली नही है। वन विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी हाथीयों को क्षेत्र से भगाने में असफल है।

पिलीद, रघुनाथपुर, कुटाम आदि जंगलों में हाथियों का आगमन होते ही गांवों में विचरण करने लगा है। अब तो दिन के उजाले में भी हाथी गांवों में देखने को मिल रहा है। वहीं पिलीद गांव में शनिवार की अहले सुबह करीब 5 बजे गांव में टहलने के दौरान झुंड से बिछड़े एक हाथी ने 62 वर्षीय सखी देवी को सुंड़ से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया ।

घटना कि सुचना मिलते ही पूर्व मुखिया पंचानन पातर, समाज सेवी दिलीप कुमार दास आदि पहुंचे व घायल बृद्ध महिला का जायजा लिया। वहीं वन विभाग द्वारा तत्काल इलाज के लिए 10, हजार रुपए दिया गया है।हाथी ने पिलीद गांव में महेन्द्र गोप व शिवचरण पुरान का खेत में लगे लौकी व खीरा लत्तरों को रौंदकर नष्ट कर दिया।

वहीं समाज सेवी दिलीप कुमार दास ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे एक हाथी गांव में घुंस गया। गांव में सुबह टहल रही सखी देवी को हाथी ने पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने कहा कि गनीमत रहा कि हाथी एक अन्य ग्रामीण को देखकर उसका रफ लपका, जिससे सखी देवी की जान बच गई। उन्होंने कहा कि इसकी सुचना वन विभाग को दे दिया गया है। उन्होंने वन विभाग से समुचित मुआवजा देने का मांग किया है।

Advertisements

You missed