Spread the love

डीसी एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (नारको कोआर्डिनेशन सेंटर) की हुई बैठक।

 

 जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें; मादक पदार्थों के उपयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करना जरूरी, विभिन्न माध्यम से लोगों को किया जाए जागरूक: उपायुक्त।

 

सरायकेला(संजय मिश्रा ) । जिला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने एंटी ड्रग कैंपेन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों में सभी पदाधिकारियों के सहयोग की सराहना की तथा अभियान को जारी रख लोगों को जागरूकता करने के निर्देश दिए।बैठक में बिंदुवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा कर सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचलाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल आदि में की जा रही

अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरीक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, स्थापना उपसमाहर्ता अनिल टुडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा सहित सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed