Spread the love

उपायुक्त ने की सरैयाहाट,रानीश्वर,शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर,काठीकुंड तथा रामगढ़ के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कहा कि हर माह चावल दिवस तक खाद्यान का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें जन वितरण प्रणाली के दुकानदार…

Advertisements
Advertisements

लाभुकों को कम राशन के कारण भूखा सोना पड़े व मौत होती है तो राशन डीलर की खैर नहीं… ए दोड्डे

दुमका: मौसम कुमार

शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में लगातार दूसरे दिन जिलास्तरीय जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक किया । बैठक में सरैयाहाट,रानेश्वर,शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर,काठीकुंड रामगढ़ के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए।

बैठक में सम्मलित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस माह का चावल प्राप्त होता है उसी माह वितरण करना सुनिश्चित करें। और दुकानदार को निर्देश दिया की जो ऑफलाईन राशन वितरण करने के उपरांत ऑनलाईन करें अन्यथा विधिसंवत कार्रवाही किया जायेगा । वही बैटक में उपायुक्त ने कहा कि चावल दिवस के दिन प्रत्येक दुकानों की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी की प्रतिनियुक्ति किये जाएगें । लाभुकों द्वारा राशन कम मिलने सहित अगर किसी अन्य प्रकार की शिकायत मिलती है तो जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर मामला दर्ज करते हुये नियामानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वही उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा की राशन डीलर के द्वारा कम राशन दिये जाने के कारण भूखा या मौत होती है तो राशन डीलर पर विशेष कार्रवाही की जाएगी । वही उपायुक्त ने बैठक में कहा की ईमानदारी से अपना कार्य करें ताकि कोई आपको परेशान नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि राशन गरीबों का हक है।गरीब को अगर कम चावल मिला तो पीडीएस दुकानदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन राशन वितरण करने के पश्चात लाभुकों को वितरित की गयी राशन से संबंधित पर्ची अवश्य दें।

 

Advertisements

You missed