Spread the love

अनगड़ा खेल स्टेडियम से बिजली तार को नहीं हटाया गया  तो होगी आंदोलन : पारसनाथ उरांव…

राँची:अर्जुन कुमार
अनगड़ा । एक तरफ झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके वहीं दूसरी ओर अनगड़ा के लुपुंग गांव में बने प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम का हालत अति दयनीय व जर्जर है खेलने योग्य नहीं है गोल पोस्ट के सामने से ग्यारह हजार का इलेक्ट्रिक वायर क्रोस किया है बिजली विभाग के लापरवाही का आलम की आज तक कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे स्टेडियम परिसर से नहीं हटाया गया है ।

बता दें कि  स्टेडियम  सन 2017 में रांची जिला पूर्व संसद  रामटहल चौधरी खिजरी के पूर्व विधायक राम कुमार पहान के द्वारा शिलान्यास किया गया था यह स्टेडियम करोड़ों की लागत से बनाया गया है जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में फुटबॉल खेलने वाले बच्चे खेल कूद कर प्रखण्ड से लेकर राज्य स्तरीय पर नाम रौशन हो सके इस मामला को लेकर बिजली विभाग को कई बार ग्रामिणो द्वारा शिकायत किया गया लेकीन कोई करवाई नहीं किया गया।

आजसू पार्टी के पुर्व प्रत्यासी परसनाथ उरांव ने कहा कि बहुत दुर्भाग्य की बात है की फुटबॉल स्टेडियम बन तो गया है लेकीन आज तक उद्धघाटन नहीं हो पाया है इस स्टेडियम के बीचों बिच तार होने के कारण बच्चे डर से फुटबॉल नहीं खेल पाते हैं जबकि इस क्षेत्र के बच्चे फुटबॉल पर इतना रूचि रखते हैं की खेत खलिहान पर मैदान बनाकर अपना खेल का अभ्यास करते हैंअगर इन बच्चों को सही खेल का मैदान मिले तो अपने क्षेत्र और अपने राज्य का नाम रोशन कर पाएंगे,इसलिए आजसू पार्टी आंदोलन की पार्टी है अगर जल्द से जल्द मैदान से बिजली तार और पोल खम्भा नहीं हटा तो जोरदार आंदोलन होगी ।

Advertisements

You missed