साधारण परिवार की महिला इफ्फत आरा शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल बनी ।
राँची/अनगड़ा । यूजीसी नेट परीक्षा में अंगड़ा प्रखंड हेसल निवासी इफ्फत आरा, पति अंसार अंसारी की पत्नी ने नेट क्वालीफाई करके प्रोफेसर असिस्टेंट बनने का गौरव हासिल की है।
<span;>आजसु पार्टी अनगड़ा प्रखंड कमिटी जगरनाथ महतो के नेतृत्व में मंगलवार को उनके आवास में जाकर पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया । केंद्रीय सचिव राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा की गांव की एक साधारण महिला जो पारिवारिक गृहस्ती संभालते हुए यह उपलब्धि हासिल की है अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक है अन्य महिलाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अन्य क्षेत्र में भी अवसर तलाशने की आवश्यकता है। जिला उपाध्यक्ष गुरुजी मंच के अध्यक्ष शहजाद आलम ने कहा कि 21वीं शताब्दी में ग्रामीण क्षेत्र की बहु बेटी घर गृहस्ती संभालते हुए समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है हम सबों के लिए गर्व की क्षण है। बधाई देने वालों में केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र सिंह भोगता, जिला सहसचिव अजीत महतो, प्रखंड कोषाध्यक्ष सुनील करमाली, उपाध्यक्ष गोवर्धन महतो, एससी मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन राम, जनता सरकार मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सामानता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू, उपाध्यक्ष किशुन महतो, एवं अन्य शामिल है ।
