Spread the love

साधारण परिवार की महिला इफ्फत आरा शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल बनी ।

राँची/अनगड़ा । यूजीसी नेट परीक्षा में अंगड़ा प्रखंड हेसल निवासी  इफ्फत आरा, पति अंसार अंसारी की पत्नी ने नेट क्वालीफाई करके प्रोफेसर असिस्टेंट बनने का गौरव हासिल की है।
<span;>आजसु पार्टी अनगड़ा प्रखंड कमिटी जगरनाथ महतो के नेतृत्व में मंगलवार को  उनके आवास में जाकर पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए और उनके  उज्जवल भविष्य की कामना किया गया । केंद्रीय सचिव राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा की गांव की एक साधारण महिला जो पारिवारिक गृहस्ती संभालते हुए यह उपलब्धि हासिल की है अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक है अन्य महिलाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अन्य क्षेत्र में भी अवसर तलाशने की आवश्यकता है। जिला उपाध्यक्ष गुरुजी मंच के अध्यक्ष शहजाद आलम ने कहा कि 21वीं शताब्दी में ग्रामीण क्षेत्र की बहु बेटी घर गृहस्ती संभालते हुए समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है हम सबों के लिए गर्व की क्षण है। बधाई देने वालों में  केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र सिंह भोगता, जिला सहसचिव अजीत महतो, प्रखंड कोषाध्यक्ष सुनील करमाली, उपाध्यक्ष गोवर्धन महतो,   एससी मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन राम, जनता सरकार मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सामानता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू, उपाध्यक्ष किशुन महतो, एवं अन्य  शामिल है ।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

घाटशिला : भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक…