उत्पाद छापामारी कर अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त…
सरायकेला -संजय मिश्रा
उत्पाद अधीक्षक सरायकेला-खरसावां विमल लकड़ा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवं राजनगर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त उत्पाद छापामारी कर राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटाकोचा गांव में संचालित अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान यहां से 1000 किलोग्राम जावा महुआ, 40 लीटर अवैध चुलाई शराब और शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए। उत्पाद छापामारी के क्रम में राजनगर थाना क्षेत्र के ही बड़ा कादल गांव में 30 कार्टून (270 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद कर जप्त किया गया। मामले में एक की गिरफ्तारी की गई। जबकि एक अन्य मौके से फरार होने में सफल रहा।
