Spread the love

आदित्यपुर के सालडीह बस्ती में युवती ने प्रेमी के घर के बाहर खुद को किया आग के हवाले, इलाके मे फैली सनसनी…

जगबंधु महतो गम्हरिया:

Advertisements

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती मंटू मैदान में प्रेम-प्रसंग में एक युवती द्वारा अपने प्रेमी के घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया । इस घटना में युवती पूरी तरह जल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृत युवती की पहचान सोनी लोहार के रूप में की गई है।

मृत युवती सालडीह बस्ती की रहने वाली है। मृतिका सोनी लोहार का अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। मृत युवती कुख्यात अपराधकर्मी भट्टा लोहार की रिश्ते में बहन लगती है। इसी के चलते युवक के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बताया जाता है युवती द्वारा थाने में भी प्रेमी के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई थी।

प्रेमी के परिजनो के इनकार के बाद युवती ने तनाव में आकर बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे प्रेमी के घर के बाहर ही खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद बस्ती में अफरा तफ़री मच गयीं। बाद में मौके पर आदित्यपुर पुलिस पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही बताया जाता हैं कि प्रेमी युवक भोला मुदी बीएसएफ का जवान हैं ।

Advertisements

You missed