Advertisements

सरगछिड़ा में युवाओं ने श्रमदान कर सड़क पर बने गड्डो को भरा…
राजनगर: रविकांत गोप
राजनगर प्रखंड के सरग छिड़ा के ग्रामीण युवाओं ने बिक्रमपुर से कांकी जाने वाली सड़क पर बने बड़े बड़े गड्डो को चलने लायक बनाने के लिए श्रमदान कर डास्ट भरने का कार्य किया।
बता दें कि बिक्रमपुर से कांकी जाने वाली सड़क मार्ग में कई दिनों से गड्डो में तब्दील हो गई थी।और प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है।जिससे कई लोग गड्डो में गिर जाते है।यहाँ मोटरसाइकिल तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था।
वहीं ग्रामीण युवकों की पहल से सड़क मार्ग को दुरुस्त किया गया।जिससे आस पास के ग्रामीणों द्वारा युवकों के कार्य की सराहना की जा रही है।
