Spread the love

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में विधायक ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा 56 लाभुकों के बीच शत प्रतिशत अनुदान पर सूकर, बॉयलर का चूजा, साइकिल और ट्राइसाइकिल का किया वितरण

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में 56 लाभुकों के बीच शत प्रतिशत अनुदान पर सूकर, बॉयलर का चूजा, साइकिल और ट्राइसाइकिल वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने 9 लाभुकों के बीच बॉयलर का चूजा, 8 लाभुकों के बीच सूकर, 38 विद्यार्थियों को साइकिल और बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 1 दिव्यांग बच्ची को ट्राइसाइकिल दिया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से लाभुकों शत प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आपलोग इसका लाभ उठाएं. झारखंड सरकार लोगों को स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना से जोड़ने हेतु प्रचार-प्रसार कर रही है ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें. इस मौके पर उप प्रमुख कविता साव, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार महंता, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साव, पंसस साबना मांडी, गोपान परिहारी, राणा मल्लिक, मोनू पोलाई, अमर हांसदा, विशाल बारीक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed