जलमीनार निर्माण में पेयजल विभाग के पदाधिकारी के संरक्षण में संवेदक द्वारा किया जा रहा है घटिया निर्माण…
सयूब अंसारी दुमका:
दुमका! शिकारीपाड़ा प्रखंड के ग्राम रांगा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से लाखों की लागत से जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है जिसमें संवेदक के द्वारा घटिया किस्म का गिट्टी बालू एवं बांग्ला लोकल ईटा और घटिया सीमेंट छड़ का उपयोग किया जा रहा है और बहुत सारे सामग्री जो उपयोग नहीं किए जाने चाहिए और उपयोग किया जा रहे हैं जिससे जल मीनार निर्माण का कार्य काफी घटिया हो रहा है एक तरफ सरकार वादा कर रही है कि हर घर को नल से जल 2024 तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा और दूसरी तरफ संवेदक पेयजल विभाग के पदाधिकारी के संरक्षण में सरकार के वादों को चकनाचूर करने में लगे हुए हैं इस निर्माण कार्य में पदाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्य किया जा रहा है और चिमनी ईटा उपयोग किए जाने चाहिए लेकिन घटिया किस्म का ईटा उपयोग किया जा रहा है इस निर्माण कार्य में अब तक सूचना पट भी नहीं लगाया गया इससे यह साफ जाहिर होता है कि पदाधिकारी के द्वारा संवेदक को लूट की काफी छुट दी जा रही है अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस घटिया निर्माण पर क्या कार्रवाई करती है या नहीं ?