Spread the love

कुचाई के सुरसी में आम आदमी पार्टी की बैठक में जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती पर बनाई रणनीति, देशहित में
जिनको चिंता है, वे आप से जुड़ करे देश की सेवा-  बिरसा सोय

खरसावां : कुचाई के सुरसी डाक बंगला में बुधवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक आप नेता बिरसा सोय के अध्यक्षता में की गई. इस बैठक जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर कर रणनीति बनाई गई. मौके पर श्री सोय ने कहा कि देशहित में जिनको भी चिंता है. वे आम आदमी पार्टी से जुड़ कर देश सेवा करें. आम आदमी पार्टी देश का पहला ऐसा राजनीतिक पार्टी है.

जो ईमानदारी के साथ काम करती है. उन्होने कहा कि आप पाटी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में ईमानदार राजनीति का मिसाल पेश किया है. उन्होंने दिल्ली में अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल, फ्री बिजली और बेरोजगारों को रोजगार देने का सफल कार्य किया है. वे दिल्ली के साथ साथ पंजाब में भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं.

अब देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी मजबूत करने का कार्य चल रही है. श्री सोय ने कहा कि आगामी 26 जुलाई 2023 को खरसावां में आयोजित आम आदमी पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेवारी दी गई. वही आप के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी रामकृष्ण मुंडारी उर्फ टेन ने कहा की आम जनता का बिकास सिर्फ आप पाटी कर सकती है.

इसका सबसे बडा उदाहरण दिल्ली का विकास है. जंहा शिक्षा, स्वास्थ, बिजली जैसे मुलभूत समस्याओं का समाधान आप के द्वारा किया गया है. इस बैठक में मुख्य रूप से कुचाई प्रखंड संयोजक जोगेन सोय, राजू मुंडा, गोलाराम लोवादा, सोमरा उरांव, बिरसा बंकिरा, जादू मुंडा, राजेश तियू, सुरेश कुजूर, राजेंद्र अमंग, लखन हेम्ब्रम, ,सनिका कुदादा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed