Spread the love

चांडिल : शांति समिति की बैठक में उठे ज्वलंत मुद्दे, होली में हुडदंगियों पर रहेगी नजर…

chandil:sudesh kumar

Advertisements

रंगों का पवित्र त्योहार होली में विधि व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने समेत अन्य मामलों को लेकर गुरुवार को चांडिल और ईचागढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की गई. अधिकारियों ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग मचाने वाले और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी.

लोगों से किसी भी प्रकार अफवाह नहीं फैलाने और किसी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलने पर उसे तत्काल पुलिस के पास पहुंचने का अपील किया गया. इस अवसर पर चांडिल और इच्छगर थाना परिसर में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति और आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की बात कही गई. मौके पर बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य और आम नागरिक उपस्थित थे.

हुडदंगियों पर रहेगी नजर चांडिल थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में चांडिल के अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी और चांडिल क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे. इस अवसर पर होली त्योहार को आपसी भाईचारे और पवित्रता के साथ मनाने पर चर्चा किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने पर त्योहारों के अलावा आम दिनों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.

लोगों ने कहा कि इस प्रकार की बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और बिजली विभाग के पदाधिकारी हमेशा नदारत रहते हैं, जो ठीक नहीं है. पर्व त्योहार के दौरान लोगों को समुचित पानी मिले, बिजली की अबाध आपूर्ति हो ताकि त्योहार के दिनों में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. लोगों ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण विभाग के पदाधिकारी का बैठक में अनुपस्थित रहना सही नहीं है.

वही शांति के सदस्य ने कहा कि होली के दौरान बाहर से बाइक सवार जगह पहुंचते हैं और रेस ड्राइविंग करते हैं. होली के दिन शराब के नशे में हुडदंगियों द्वारा सड़क पर हुड़दंग मचाने की भी जानकारी पदाधिकारी को दी गई.

Advertisements

You missed