Spread the love

 

नौ दिवसीय गुंज महोत्सव में संस्कृति कार्यक्रम को लेकर उभरते कलाकारों का ऑडिसन लिया गया, चयनित कलाकार नौ दिनों तक कला का करेंगें प्रर्दशन…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह…

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया डाकबंगला परिसर में आगामी 23 से 31 जनवरी तक आयोजित होनेवाला गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला के कार्यक्रम डांस का लिटिल चैंप्स, सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला, डांस झारखंड डांस के लिए आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम में स्थित बलाका संस्कृति मंच मे ऑडिशन पर्व संपन्न हुआ.

ऑडिशन में कुल 26 कलाकारों ने भाग लिया. डांस के लिटिल चैंप्स में दीपांविता मंडल, झूमा पाल, इशिता विश्वास, सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला में श्याम सुंदर सारंगी, प्रशांत मन्ना, अनन्या गंताइत, एंद्रीला घोष, मिली रानी घोष, वैसी दे मंडल तथा डांस झारखंड डांस में खुशी पाल, नंदिनी पाल चयनित हुए.

निर्णायक मंडली में संजय दास, देबाब्रत मैती एवं तरुण नाथ मौजूद रहे. ज्ञात हो कि ऑडिशन से चयनित हुए कलाकार चाकुलिया नेताजी सुभाष मेला के मंच पर अपना कला का प्रदर्शन करेंगे. डांस के लिटिल चैंप्स में प्रथम पुरस्कार रु 6000, द्वितीय पुरस्कार रु 4000, तृतीय पुरस्कार रु 2000, सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला में प्रथम पुरस्कार रु 15,000, द्वितीय पुरस्कार रु 10,000, तृतीय पुरस्कार रु 5000 तथा डांस झारखंड डांस में प्रथम पुरस्कार टीवीएस एक्सएल सुपर मोटर बाइक, द्वितीय पुरस्कार रु 15000 रखा गया है.

21 जनवरी को चाकुलिया के अग्रसेन भवन में आयोजित होगा. इस मौके पर नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सह संरक्षक गौतम दास, प्रणब बेरा, सुजित दास, प्रिय गोपाल मंडल, पुलक रंजन महापात्र आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed