राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीट छात्रों ने एक स्वर्ण सहित कुल 7 मेडल हासिल किये…
सरायकेला -संजय मिश्रा ।
रांची के खेल गांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न हुआ राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीट छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर कुल सात मेडल हासिल किए हैं। जिसमें बालक वर्ग अंडर-19 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नृपराज राजकीय जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला के छात्र बागुन हेंब्रम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार 4×100 मी रिले दौड़ में कुदा कन्या कुकुडू के छात्र ने कांस्य पदक, अंडर 14 बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय की छात्रा रानी मार्ड़ी ने कांस्य पदक, बालिका वर्ग त्रिकूद स्पर्धा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर की छात्रा इंदु मार्डी ने कांस्य पदक, बालिका वर्ग 100 मीटर बाधा दौड़ में सीरुम उच्च विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने रजत पदक, 4 * 400 मीटर रिले दौड़ में नृपराज राजकीय जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला के छात्रों ने कांस्य पदक हासिल किया।
जिले के एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सह जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने किया। टीम के साथ कोच और मैनेजर के रूप में लक्ष्मण महतो, महावीर महतो, अजय कुमार महतो, अनिल भारद्वाज, अनिल कुमार सिंह, शंकर प्रजापति, रजनी टोपनो, आरती बड़ाईक, लक्ष्मी महतो एवं पुष्पा सिंह मुंडा शामिल रहे। जिले के एथलेटिक्स टीम के इस सफलता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, एडीपीओ प्रकाश कुमार सहित विभाग के सभी पदाधिकारी ने बधाई देते हुए एथलीट छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंग