साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से मिले उपायुक्त, त्वरित निष्पादन हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…
सरायकेला Sanjay । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएं लेकर आए दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो विभिन्न विभाग अंतर्गत प्राप्त आवेदनो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेयजल समस्या, शिक्षा विभाग, EPFO का लाभ ना मिलने, पीसीसी सड़क निर्माण, पर्यटन विभाग, पारिवारिक पेंशन समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।
साप्ताहिक जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा गाँव आमडीहा गाँव की पांच सदस्यीय महिला समूह उपायुक्त से मिल पेयजल समस्या से अवगत कराया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थानीय मुखिया के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने, आवश्यकतानुसार नए चापाकल स्थापित करने तथा कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उक्त समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने तथा तत्काल टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस क्रम में चांडिल प्रखंड अंतर्गत रसूलिया पंचायत के गांव सुकसारी से आए ग्रामीणों नें बताया कि 2 साल पूर्व टंकी निर्माण कराया गया था पर उसे संचालित नहीं किया जा रहा है, जिस पर उपायुक्त नें कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उक्त मामले का जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए कहा कि विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पेयजल से संबंधित प्राप्त सूचनाओं पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त मामले का समाधान सुनिश्चित करें।