झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र जामशोला गेट में होली, रमजान और चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाका झारखंड के जमसोला गेट में गुरुवार को होली और रमजान को लेकर जांच अभियान चलाया गया. वही दूसरा कारण चुनाव सामने होने के कारण आने जाने वालों का जांच किया गया. झारखंड और उड़ीसा सीमावर्ती इलाका में होली, रमजान, दुर्घटना, इलेक्शन तथा कुछ बहुमूल्य पदार्थ एक जिला से दूसरा जिला ना जा सके उसको लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता जा रहा है. ज्ञात हो की बीते दिन शांति समिति की बैठक मे इसको विचार विमर्श हुआ था. इस दौरान लोगो के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर जांच करने की मांग की गई थी. इस मौके पर संचालन संतोष प्रभाकर, थाना के जवान एवं अन्य मौजूद थे.
Related posts:
रामगढ़:अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ...
बडाबांबो चौक पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व सोमाय गागराई का मनाया गया शहादत दिवस; दी गई श्रद्धा...
जल दान महा अभियान के तहत् वृक्षारोपन एवं पक्षीयों को दान पानी कार्यक्रम का बागबेड़ा में शुभारंभ किया ...
