Spread the love

झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र जामशोला गेट में होली, रमजान और चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाका झारखंड के जमसोला गेट में गुरुवार को होली और रमजान को लेकर जांच अभियान चलाया गया. वही दूसरा कारण चुनाव सामने होने के कारण आने जाने वालों का जांच किया गया. झारखंड और उड़ीसा सीमावर्ती इलाका में होली, रमजान, दुर्घटना, इलेक्शन तथा कुछ बहुमूल्य पदार्थ एक जिला से दूसरा जिला ना जा सके उसको लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता जा रहा है. ज्ञात हो की बीते दिन शांति समिति की बैठक मे इसको विचार विमर्श हुआ था. इस दौरान लोगो के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर जांच करने की मांग की गई थी. इस मौके पर संचालन संतोष प्रभाकर, थाना के जवान एवं अन्य मौजूद थे.

You missed

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…