Spread the love

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारियों के मद्देनजर 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी के लिए काशी साहू कॉलेज सरायकेला बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण…

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: संजय मिश्रा । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारियों के मद्देनजर 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए के लिए काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अलग-अलग भवन में दोनों विधानसभा सभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर बनाने, ईवीएम वेयर हाउस में आवगमन के लिए रुट चार्ट निर्धारित करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसी कड़ी में उपायुक्त ने सेंटर में बूथवार मार्किंग, रौशनी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सिंगल एक्सेस प्वाइंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सिटिंग अरेंजमेंट के बारे में भी जाना। उन्होंने साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की। पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस ऑफिसर के बैठने तथा मेडिकल टीम के लिए बैठक के इंतजाम को देखा। उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर के निकट स्थित पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed