Spread the love

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बना भारत…

✍️  …संजय कुमार विनीत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है।वहीं यह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का बीते एक साल में दूसरा खिताब जीता है।

न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे‌ लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए जीत के रन बनाए।

इससे पहले दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई। विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे। जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए। मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की।भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ

आईसीसी इवेंट्स में भारत-न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार दोनों टीम एक दूसरे खिलाफ खेले ही जिसमें एक में जीत और एक में हार सामना करना पड़ा है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए और तीनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के तहत दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें कीवी टीम ने तीन और भारत ने एक टेस्ट मैच जीता है. एक मैच ड्रा रहें हैं।

आईसीसी आईसीसी इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 21 मैच हुए हैं जिसमें 7 में भारत को जीत मिली है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 5 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है, एक मैच बिना परिणाम के रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे में कैसा रहा है रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में अबतक कुल 119 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 61 मैचों में जीत और कीवी टीम को 50 मैचों में जीत मिली है। सात मैच बिना किसी परिणाम को रहा है और एक मैट टाई रहा है।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

सरायकेला : लिपिक क्षेत्र मोहन महतो को रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया…