बीआईटी सिंदरी के प्लैटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर इनोवाथॉन की शुरुआत हुई…
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे सृजनता तथा रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए लिया गया सार्थक कदम है…
सिंदरी सरदार हरेंद्र सिंह:बीआईटी सिंदरी की प्लैटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष में, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग सोसाइटी (पीआईईएस) ने इनोवाथॉन कार्यकर्म आईआईसी 6.0 के साथ मिलकर आयोजित किया है। यह 36 घंटे का प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल प्रतियोगिता है, जहां मैन्युफैक्चरिंग व इनोवेशन का जबरदस्त सामंजस्य बैठाने की कोशिश की गईं है।
छात्रों के बीच रचनात्मकता और समस्या सुलझाने के कौशल को बढ़ावा देना भी इस गतिशील 36 घंटे की प्रतियोगिता का एक लक्ष्य है। इनोवाथॉन छात्र टीमों को विचार करने, प्रोटोटाइप करने की चुनौती देता है , और एक सीमित समय सीमा के भीतर समाधान प्रस्तुत करने की कला भी विकसित करता है। विविध चुनौतियों वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों की समस्या-समाधान कौशल और रचनात्मकता का आकलन करना है। इनोवाथॉन न केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा बल्कि बीआईटी सिंदरी की इनोवेशन की दिशा मे भी एक कदम साबित होगा।
निदेशक प्रोफेसर पंकज राय ने टेक्नोलॉजी व इनोवेशन के क्षेत्र मे हो रहे बदलावों को छात्रों व प्रतियोगियों के साथ साझा किया तथा विभाग को ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के बीच लाने के लिए विभाग की सराहना भी की।
इस अवसर पर, प्रोफेसर प्रकाश कुमार, उत्पादन व औद्योगिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष और आई आई सी 06 के प्रेसिडेंट ने उम्मीद जताई कि यह कि इनोवाथॉन छात्रों की आविष्कारी भावना को पोषित करके उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की संस्थान की प्रतिबद्धता भी साबित करेगा। उन्होंने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं भी दी।
ऑनलाइन मोड में उत्पादन विभाग के एलुमनी श्री विवेकानंद कुमार, निदेशक एक्सिकम टेली सिस्टम, यूएसए ने प्रतिभागियों से बात की तथा इनोवेशन के महत्व, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे हो रहे बदलावों के बारे में बताया।इस अवसर पर कई डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, आई आई सी सेल के समन्वयक, सदस्य आदि उपस्थित थे।