आबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना, वनाधिकार पट्टा, क़ृषि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा। कार्य योजना निर्धारित कर योजनाओं की क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के दिए निर्देश , मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के धीमी प्रगति पर जिला पशुपालन पदाधिकारी को किया गया शोकॉज…
अबुआ आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध 75% से कम स्वीकृति वाले सम्बन्धित BDO एवं BPO को शोकॉज कर कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाने के दिए निर्देश…
सरायकेला संजय मिश्रा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा वर्चुअल बैठक कर आबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, वनाधिकार पट्टा तथा क़ृषि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति का समीक्षा किया गया। बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रभात कुमार बारतियार, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकरचर्या शमाद, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम आबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन स्वीकृत कर सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रखंडवार प्राप्त आवेदन एवं स्वीकृति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लक्ष्य के विरुद्ध 75% से कम आवेदन स्वीकृत करने वाले सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा 9 फ़रवरी 2024 तक सुधारात्मक प्रगति लाते हुए लक्ष्य के विरुद्ध 90% स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडलवार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनपट्टा हेतू प्राप्त दावा आपत्ति से सम्बन्धित मामलों का निष्पादन कर जिला मुख्यालय को सूची उपलब्ध कराने, क़ृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत सभी योग्य किसान को योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने, झारखण्ड राहत सुखाड़ योजना अंतर्गत क्रॉप तथा भूमि वेरिफिकेशन के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने प्रखंड स्तर पर योजनाओं की नियमित समीक्षा कर क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक आवास योजना एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।