Spread the love

खिजरी के पूर्व विधायक स्व उमराव साधो कुजूर के पद चिन्ह पर चलना हमारा दायित्व : लाल कालीशरण नाथ सहदेव
राँची/नामकुम । शुक्रवार को खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर की  83वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया l यह आयोजन खिजरी सदाबहार चौक में किया गया l कार्यक्रम के पूर्व सनातन रीति रिवाज से खिजरी के पाहन पुजारी धोड़ेया पाहान और पइन भोरा  बिरसा पाहान के द्वारा पूजा किया गया, इसके पश्चात पूर्व विधायक की धर्म पत्नी  तुलसी कुजूर,मुख्य अतिथि लाल काली शरण नाथ शाहदेव, विशिष्ट अतिथि चतरा के ग्राम प्रधान  किस्टो कुजूर के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा सदाबहार चौक स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया l  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नाथ शाहदेव  ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खिजरी गांव और खिजरी विधानसभा के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि  ऐसे कर्मठ,ईमानदार और जुझारू नेता ने इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था उनके द्वारा किया गया कार्य  आज भी उनकी पहचान है, आज उनके कार्य सारे लोगों को याद आता है आज भी समाज में उनके जैसे लोगों की आवश्यकता है जो वास्तव में समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं l  समाजसेवी और चतरा के ग्राम प्रधान किष्टो कुजूर ने कहा स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर खिजरी विधानसभा के सबसे ईमानदार और जुझारू विधायक रहे उनके जैसा आज तक कोई विधायक नहीं हुए,जो जनता के लिए रात दिन तैयार रहते थे समाज सेवा ही उनका असली उद्देश्य थाl कार्यक्रम की अध्यक्षता उमराव साधो कुजूर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चंदन कुजूर तथा  संचालन अंजलि लकड़ा एवं  श्वेता करकेट्टा ने किया l मौके पर पनभोरा बिरसा पाहन, खिजरी के गोसाई कमल दास गोस्वामी, सूरज देव कुजूर, साधु उरांव, मीथी कुजूर, रीना कुजूर,पुष्पा टोप्पो, किस्टो कुजूर, बुधनी कछप,पार्वती तिर्की, राजू मुंडा दुर्गा कक्षप इत्यादि उपस्थित थेl कार्यक्रम के अंत में खिजरी निवासी चेरबो कच्छप जो पूर्व विधायक स्व उमराव साधो कुजूर के सहयोगी और भाई थे जिनका कल निधन हो गया था उनके लिए दो मिनट का मौन रखते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गयी l धन्यवाद ज्ञापन बबिता कुजूर ने किया