जय मां पाउड़ी अटोडी बना एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता…
संजय मिश्रा सरायकेला: नवयुवक महतो कल्याण समिति बाँधडीह के तत्वावधान बाँधडीह फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित क्षेत्र प्रसिद्ध एक दिवसीय 51वां फुटबॉल प्रतियोगिता-2023 का विजेता जय मां पाउड़ी अटोडी राजनगर विजेता बना। जबकि खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में आरएसएस अकैडमी उपविजेता और टार्जन स्पोर्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे तथा आफान स्पॉटिंग घाघी चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित रहे। मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाँधडीह फुटबॉल मैदान को राज्य सरकार से स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया स्वीकृत हो गई है।
बहुत जल्द ही बाँधडीह फुटबॉल स्टेडियम चित्र के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को समर्पित होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आयोजक कमेटी और दर्शकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो, रामेश्वर महतो, मदन महतो, सनातन महतो, जयचंद, बाबलू, जितेन, मनोज, प्रर्वत, कानाई सहित अन्य कमेटी मेंबर मौजूद रहे।
Related posts:
