Spread the love

दुर्गा पूजा की तैयारी, कमिटी का हुआ पुनर्गठन, जन्मजय पांडे चुने गये अध्यक्ष

(जमशेदपुर, आलोक पाण्डे)-जमशेदपुर के बारीडीह स्टूडेंट्स क्लब पोस्ट ऑफिस मैदान में दुर्गापुजा कमिटी का पुनर्गठन हुआ , सभी न धूम-धाम से पूजा मनाने का निर्णय लिया । इस साल सर्व सम्मति से जन्मजय पांडे को अध्यक्ष, अश्वनी शर्मा को उपाध्यक्ष, बिमल कांत ओझा को जनरल सेक्रेटरी, सुमित राजहंस और आशीष झा को कोषाध्यक्ष, धरमबीर सिंह और बृजमोहन साह को सह कोषाध्यक्ष,सुनील गुप्ता को भोग इंचार्ज, अनूप डे को पूजा इंचार्ज बनाया गया | इस मीटिंग में कमिटी के संस्थापक रहे रामा शंकर शर्मा भी उपस्थित थे | सभी ने हर साल की तरह इस साल भी पूजा विधिवत रूप से मनाने का फैसला लिया  |  पूजा पंडाल की सजावट का जिम्मा इन्द्रा टेंट के जिम्मे होगी । इसके साथ ही नवरात्र के मौके पर पंडाल की लाइटिंग और मां दुर्गा की मूर्ति मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी ।
कमिटी के पुनर्गठन के अवसर पर अभय सिंह, अमित सिंह, चिंटू सिंह, अमित श्रीवास्तव, एस के नमता, पियूष, दीपक मिश्रा, मानेश्वर गौड़, प्रकाश वर्मा, भोलू तिवारी, गुड्डू यादव, कन्हैया, द्रविड़, आशीष सिंह के अलावा कमिटी के अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे |