जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, मनाई गई एपीआर नायर की छठी पुण्यतिथि…
(जमशेदपुर, योगेश पाण्डे) जमशेदपुर के केरल पब्लिक स्कूल कदमा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आय़ोजन किया गया । संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री एपीआर नायर की छठी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य और उनकी स्मृति पर सालाना रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जमशेदपुर के विख्यात शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री ए पी आर नायर, जो एक विनम्र पृष्ठभूमि से आए थे, अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से महान ऊंचाइयों तक पहुंचे। जमशेदपुर और उसके आसपास शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए वह जिम्मेदार थे। स्वर्गीय श्री एपीआर नायर को ‘जमशेदपुर के साक्षरता मैन’ के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को सस्ती बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय की गायन मंडली द्वारा भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया गया। आरटीएन। इस अवसर पर रोटरी क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष सतनाम कपुला मुख्य अतिथि थे। संस्थापक प्राचार्य, शांता वैद्यनाथन, निदेशक केरल पब्लिक स्कूल, श्री शरत चंद्रन, अकादमिक निदेशक, सुश्री लक्ष्मी शरत, प्रिंसिपल केरल पब्लिक स्कूल, कदमा, सुश्री शर्मिला मुखर्जी, हेडमिस्ट्रेस केरल पब्लिक स्कूल, कदमा, सुश्री अलामेलु रविशंकर और आरटीएन। इस अवसर पर रोटरी क्लब जमशेदपुर के सचिव मंगी लाल चावला ने शिरकत की।
श्री अमित खंडेलवाल – एक संभावित युवा नेता, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय कराटे टीम के पूर्व कप्तान और एक गहरी परोपकारी व्यक्ति इस दिन के विशिष्ट अतिथि थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने अपने स्वागत भाषण में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह नेक कार्य अभी भी संदेह में डूबा हुआ है और रक्तदान से जुड़े मिथकों को दूर करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कई लोगों को समाज के लाभ के लिए निस्वार्थ योगदान देने का अवसर मिलेगा।
बड़ी संख्या में समाज के लोग रक्तदान करने पहुंचे। उनके अतुलनीय योगदान के बिना यह आयोजन संभव नहीं होता। केरल पब्लिक स्कूल, कदमा ने दिन के अंत में सफलतापूर्वक यूनिट रक्त एकत्र किया।