Spread the love

तुलीनडीह में यदुवंशी गोप समाज का मिलन समारोह आयोजित, शामिल हुये नारायण गोप…

ईचागढ़ (रंजीत सहदेव) : कुकरू प्रखंड अंतर्गत तुलीन डीह गांव में महावीर गोप के अध्यक्षता में कोल्हान स्तरीय यदुवंशी गोप समाज मिलान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के यदुवंशी गोप समाज के सदस्य शामिल हुये । कार्यक्रम के दौरान महिला पुरूष ने अपने अपने विचारों को रखा । और वर्तामान में समाज के अन्दर आये कुरीति को समाप्त करने पर विस्तृत रूप से विचार किया गया ।

Advertisements

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महावीर गोप ने समाज के विभिन्न क्षेत्र से आए सदस्यों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया समाज के बुद्धिजिवी सह चांडिल डेम नौका विहार अध्यक्ष नारायण गोप, गोपाल चन्द्र गोप, कैलाश गोप, गोलोक बिहारी गोप, रेखा गोप, लक्ष्मी गोप ने अपना विचार रखा ।

वही चांडिल डेम नौका विहार अध्यक्ष नारायण गोप ने अपने संबोधन में कहा की सभी समाज अपने को संगठित हो रहे है । अब समय आ गया है कि यदुवंशीयों को भी संगठित होना होगा । ताकि समाज का उत्थान हो सके आने वाली पिड़़ी का एक स्वच्छ और सुन्दर समाज दे सके । नारायण गोप ने समाज के उत्थान को लेकर कई विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया ।

 

Advertisements

You missed