मधुमक्खी के डंक से बच्ची की स्थिति नाजुक, परिजन स्कुल
प्रबंधन पर मामला दर्ज कर किया गिरफ्तारी की मांग…..
जमशेदपुर – वैसे तो स्कूल विद्या का मंदिर है और शिक्षक गुरु जो बच्चों को ज्ञान देते। लेकिन वही शिक्षक अगर अपराधी प्रवृत्ति का हो जाए इसे क्या कहेंगे ।जी हां हम बात कर रहे हैं जमशेदपुर के बड़े इंग्लिश मीडियम स्कूल टैगोर अकैडमी का। टैगोर अकैडमी क्लास टू की छात्रा हर्षिता कुमारी पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया मधुमक्खी कोई बाहर का नहीं स्कूल में ही लगा था। और हमला के बाद हर्षिता अपनी क्लास टीचर से यह कहती रही कि मधुमक्खी मेरे कपड़े के अंदर घुस गया है ।
इस कीड़ा को बाहर निकालना है।लेकिन टीचर ने बच्ची की एक न सुनी और डांटते हुए यह धमकी दे डाला कि अगर अब तुम परेशान करोगी तुम्हारा नाम काट कर के जी में कर दें। उधर बच्ची नाम कटने के डर से 3 घंटे तक स्कूल में मधुमक्खी के डंक का शिकार होती रही ।जब घर पहुंची और माँ ने कपड़ा खोला तो बच्चे बेहोश होकर गिर गई ।पूरे शरीर में मधुमक्खी हमला कर शरीर को क्षतिग्रस्त कर दिया था । उधर आनन-फानन में आज स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया इलाज 3 दिनों तक चला जब स्थिति नहीं सुधरी तो टीएमएच में भर्ती कराया गया। लेकिन टीएमएच ने भी हाथ खड़ा कर दिया है । और कहा कि बच्ची को बेल्लोर या अन्य अस्पताल ले जाना होगा कारण की मधुमक्खी का डंक पूरे शरीर में जहर फैला रहा है और ऑपरेशन कर के जहर को बाहर निकालना होगा । इलाल मंहगा होगा जिसपर मोटी रकम खर्च हांगी ।
आज परिवार वालों ने स्थानीय भाजपा नेता और समाजसेवी विकास सिंह के सहयोग से साकची थाना पहुंचे और प्रबंधन पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए अविलंब स्कूल प्रबंधन के गिरफ्तारी की मांग की है । अब सवाल यह उठता है कि गुरु ही जब अपराधी प्रवृत्ति का हो जाए ऐसे गुरु पर कानूनी कार्रवाई करना लाजमी है।