Spread the love

जुस्को के बिजली बिल में 70 लाख का हेराफेरी करने वाले एक

व्यक्ति गिरफतार एक फरार ….

जमशेदपुर:- जुस्को कम्पनी के बिजली बिल में घोटाला कर 70 लाख रूपये का घोटाले का उजागर हुआ । इस मामले में जुस्को ने साकची थाने में दो व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया गया था । साकची थाना ने संज्ञान लेते हुये एक को अरिदम बनेर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा वही दुसरा पार्टनर फरार है ।

Advertisements
Advertisements

मामला क्या था:-

जमशेदपुर के जुस्को कम्पनी से बिजली बिल केलेक्शन का मेसकॉन कम्पनी को दिया गया था । वर्ष 2014 से बिजली बिल की हेराफेरी की गई थी जिसे लेकर कम्पनी ने ऑडिट किया गया । जिसमें लगभग 70 लाख की हेराफेरी का मामला का उजागर हुआ । जिससे लेकर जुस्कोे कम्पनी के सुमित गोयल के द्वारा साकची थाना में दो व्यक्ति के उपर शिकायत किया गया था । अरिदम बर्नेजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आपको बता दूँ की जुस्को कम्पनी से मेसकॉम कम्पनी बिजली लेती थी मगर मेसकॉम कम्पनी के दो लोग बिजली बिल में हेराफेरी कर लाखो रुपये गबन कर लिया था जिससे कम्पनी ने एक्शन लेकर गबन करने वाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जहा पुलिस दो लोगो मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा को तलाश कर रही है।

Advertisements

You missed