Spread the love

जमशेदपुर(दीप): जमशेदपुर के साकची स्थित जुबली पार्क रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए एक ऑटो वाले से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित ऑटो चालक मो. शहाबुद्दीन ने साकची थाना में लिखित शिकायत भी की है. शहाबुद्दीन ने बताया कि वह सुबह 10 बजे अपना ऑटो लेकर डीजल भरवाने के लिए इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पर गया था. वहां उसने डीजल भरवाया और 20 रुपये का चिल्लर दिया. इस पर पंपकर्मी भड़क गया और कहने लगा कि वो चिल्लर नहीं लेगा. इस पर शहाबुद्दीन ने रुपये नहीं होने की बात कही तो पंप कर्मी उसके साथ गाली- गलौज करने लगे. जब शहाबुद्दीन ने कर्मियों से गाली गलौज करने से मना किया तो पंप में मौजुद पांच कर्मियों ने उसकी बेल्ट और लाठी से बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस मामले में जब पंप कर्मियों का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

You missed