Spread the love

सरकार के बाद अब विश्वकर्मा कॉलोनी वार्ड नंबर 12 के लोगों ने रैयतदारों पर बनाना शुरू किया दबाव,कहा भूमि छोड़ बनाओ रास्ता, किया सड़क को जाम…

जमशेदपुर: जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले छोटा गम्हरिया पंचायत के निर्मल पथ से नई नवेली बसी विश्वकर्मा कॉलोनी की महिलाएं आज रास्ते को जाम करती देखी गई। जहां वे निर्मल पथ से विश्वकर्मा कॉलोनी तक रास्ता बनाने के लिए मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों में पंचायत समिति सदस्य मुखिया एवं अन्य पर दबाव बनाते नजर आए।

जहां उनकी एक सूत्री मांग थी कि उन्हें उनके घर तक जाने के लिए सुलभता से रास्ता दिया जाए, वहीं मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस रास्ते की वह बात कर रहे हैं, वह रास्ता नहीं बल्कि छोटा गम्हरिया पंचायत के रैयतदारों की भूमि है। जिसके चलते यहां रास्ता बनाना बिना रैयतदारों कि सहमति के संभव नहीं है।

वहीं रैयतदारों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि बीते कई सालों से जबरन उनकी भूमि पर अलग-अलग तरीके से कभी रास्ते तो कभी उनके हरे-भरे पेड़ों को काटकर उनकी जमीन का जबरन इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन बड़े-बड़े पूंजी पतियों के साथ मिली भगत कर गलत तरीके से जमीन खरीद कर लोगों के द्वारा इस तरह के राजनीतिक प्रदर्शन को पंचायत क्षेत्र में किया जा रहा है।

Advertisements

You missed