Spread the love

कुड़मी समुदाय के युवाओं ने करम डाली स्थापित कर किया अनुष्ठान शुरू…

पारंपरिक नृत्य- संगीत करते हुए भाई- बहन करम डाली के साथ पहुंचे अखाड़ा…

जमशेदपुर:नवीन प्रधान

Advertisements

आज करम एकादशी है. प्रकृति को समर्पित भाई- बहन के अटूट रिश्तों का यह पर्व झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है जिसे भाई- बहन बड़े ही निष्ठा भाव से करते हैं. एक हफ्ते पूर्व से ही इस पर्व की तैयारी शुरू हो जाती है. करम एकादशी के दिन पारंपरिक नृत्य- संगीत करते हुए भाई अपनी बहन के लिए करम डाली लेकर आते हैं जिसकी रात में पूजा- अर्चना की जाती है.

बताया जाता है कि करम एकादशी के दिन भाई- बहन दोनों उपवास रहकर एक दूसरे के लंबी आयु की कामना करते हैं. जमशेदपुर में भी करम एकादशी के मौके पर कुड़मी समाज के युवक- युवतियां करम पूरे उत्साह के साथ लेकर अखाड़ा पहुंचे. जहां स्थापित स्थापित कर विधि विधान से पूजा- अर्चना शुरू की. बताया गया कि यह पूजा रात भर चलेगा जिसमें पारंपरिक नृत्य- संगीत किया जाएगा और अगले दिन विधिवत करम डाली का विसर्जन किया जाएगा.

Advertisements

You missed