Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर : डीआईजी ने त्यौहारों को लेकर जमशेदपुर का किया निरीक्षण…

दीप सागर… ✍️

कुछ ही दिनों के अंदर एक के बाद एक त्यौहार ईद, सरहुल और रामनवमी है ।‌ इस दौरान वातावरण अनुकूल बना रहे इस लिए पुलिस प्रशासन को अग्रगामी तैयारीयों में लगे हुए हैं।

जमशेदपुर पुलिस ने किस प्रकार से तैयारी कर रखी हैं, इसका निरीक्षण के लिए कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने गुरुवार को जमशेदपुर पहूंचे और विधि- व्यवस्था का जायजा लिया ।  इस दौरान उन्होंने सीसीआर में सीनियर एसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और सभी डीएसपी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की । साथ ही जरूरी दिशा- निर्देश दिए । प्रेस को उन्होंने बताया कि, त्यौहारों के मद्देनजर विभागीय स्तर से पुरी तरह तैयार है । उन्होंने कहा कि, जमशेदपुर में डायल 112 सेवा के रिस्पांस टाईम को राज्य में अव्वल दर्जे का है । इसे और बेहतर बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए । डीआईजी ने बताया कि, आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए पुलिस की तैयारी की समीक्षा की गई है । उन्होंने बताया कि, कुछ जरूरी तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं । जिसे समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने भरोसा जताया कि जिले के लोग पर्व- त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे ।

You missed