Spread the love

पटमदा डीएसपी कार्यालय का डीआईजी ने किया निरीक्षण…

आदित्यपुर (एके मिश्रा) :  कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा जमशेदपुर के पटमदा एसडीपीओ ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उनका गार्डऑफ ऑनर देकर पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात विभिन्न पंजियो का डीआईजी अजय लिंडा द्वारा बारीकी से सभी पंजियो का अवलोकन करते हुए जांच की गई। जांच के दौरान कांस्टेबल हवलदार और पदाधिकारियों की वर्दी, जूते की साफ सफाई देखी। सभी को साफ-सुथरे रहने का निर्देश दिया तथा कार्यालय के एक-एक कमरे हॉल और सभी जगहों की साफ-सफाई को देखा ।

Advertisements

सभी थाने को समय पर निरीक्षण करने और जूनियर पदाधिकारियों को कार्यों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया एसडीपीओ को निर्देश दिया गया। क्राइम हत्या गृह भेदन चोरी को कंट्रोल करने का भी निर्देश दिया गया है। 5 वर्ष से अधिक के मामलों का निस्तारण करने, गुंडा पंजी में असामाजिक तत्वों का नाम जोड़ने, डकैती पंजी, लूट पंजी आदि को शीघ्र दुरुस्त करने एवं खाने को कराने का निर्देश दिया गया है । परेड का निरीक्षण के दौरान हवलदार और पुलिसकर्मियों से नई पुरानी वर्दी के बारे में पूछा और कितने दिनों से लाइन में पड़े हैं इसकी जानकारी भी पदाधिकारियों से लिया।

संवाददाता से बातचीत के दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि सभी संधारण पंजी, और बिंदुओं को जांच की गई। जांच के दौरान पंजीयो को सही भी पाया गया,और कुछ त्रुटियां भी पाई गई। सभी को ठीक करने के लिए कहा गया है।

Advertisements

You missed